फैक्ट चेक: राहुल गांधी की मजार में दुआ में शामिल होने की पुरानी वीडियो वायरल, कीफ्रेम सर्च करने पर पता लगी सच्चाई

  • भारत पर मुस्लिमों की हुकूमत के लिए हुई दुआ में राहुल गांधी शामिल- दावा
  • साल 2016 की वीडियो वायरल
  • रिवर्स सर्च में दावा निकला फर्जी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-14 11:13 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है। क्लिप में राहुल गांधी के साथ कई लोगों को देखा जा सकता है जिन्होंने सफेद रंग की टोपी पहनी हुई है। साथ ही, विपक्ष के नेता भी उसी तरह की टोपी में नजर आ रहे हैं। लोग वीडियो को तेजी से शेयर कर ये दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी की मौजूदगी में मुस्लिम मजार में भारत पर उनकी हुकूमत के लिए दुआ कर रहे हैं। आपको बता दें, अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसी तरह के दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -राहुल गांधी का अधूरा वीडियो वायरल कर हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का दावा, रिवर्स सर्च में पता चला सच

क्या हो रहा है वायरल?

एक फेसबुक पेज ने राहुल गांधी की वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- नमाज पढ़ते हुए मौलाना कह रहा है रात-दिन एक करो यही वक्त़ है इस देश पर मुस्लिमों की हुकूमत चाहिए? मौलाना के बगल में खड़ा कांग्रेस का युवराज सुन रहा है वो भी ध्यान से देख लो। यही कांग्रेस की असलियत है। कांग्रेसी चमचों को ये विडियो दिखाओ, उन्हे बड़ी खुजली रहती है। ये चमचों को समझना होगा, देश के लिए कांग्रेस और विपक्ष कितना घातक है।

यह भी पढ़े -जन्माष्टमी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारकाधीश मंदिर जाने का दावा, रिवर्स सर्च में पता चली वीडियो की सच्चाई

क्या है वीडियो के पीछे की सच्चाई? 

वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहल कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस का वेरिफाइज अकाउंट मिला। हैंडल पर वायरल वीडियो से मिलती-जुलती कुछ तस्वीरें अपलोडेड मिलीं जो कि 9 सितंबर 2016 को अपलोड की गईं थीं। यहां मिली जानकारी के मुताबिक, किछौछ शरीफ दरगाह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।     


हमें समय लाइव नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिली जिसे 10 सितंबर 2016 को अपलोड किया गया था। इससे मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने यूपी के आंबेडकर नगर के किछौछा शरीफ मखदूम साहब की मजार पर चादर चढ़ाई। साथ ही, वह देश में शांति की दुआ में शामिल हुए। इतना ही नहीं बल्कि हमें आजतक की 10 सितम्बर 2016 की खबर मिली। इस खबर के अनुसार, राहुल गांधी किछौछा दरगाह शरीफ गए जहां मौलाना सुहेल अशरफ ने अमन चैन और देश की अखंडता और सौहार्द के लिए दुआ पढ़ाई। इससे ये साफ होता है कि वायरल वीडियो में जो दावा किया जा रहा है वो झूठा है। ये वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2016 की है जहां राहुल गांधी देश की शांति की दुआ पढ़ रहे थे।


यह भी पढ़े -दुकान के बाहर झंडा लगाने से इनकार करने पर ट्रोल हुआ मुस्लिम शख्स, रिवर्स सर्च में पता चली वायरल पोस्ट की सच्चाई

Tags:    

Similar News